पुलिस

लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने कसी कमर

  • पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने अधिनिस्थों की बैठक लेकर दिए जरूरी दिशा–निर्देश

Uttarkashi,, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने गुरुवार को अपने अधिनिस्थों की बैठक लेकर लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न करवाने की रणनीति व कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मध्य नजर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न करवाने की रणनीति व कार्ययोजना बनानी शुरु कर दी है। चुनाव के परिपेक्ष्य में गुरुवार को पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चुनाव से सम्बन्धित अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।

एसपी के निर्देश

  • सभी को संवेदनशील व अतिसंवेदशील बूथों का निरीक्षण करने व ऐसे बूथों की सूची तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
  • दूरस्थ एवं ऐसे स्थानों जहां पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं कि सैडो मैपिंग कर वहां पर वायरलेस कॉम्यूनिकेशन स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत शस्त्र धारकों के सत्यापन/अन्य जरुरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
  • संदिग्ध स्थानों व गतिविधि के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त व सतर्कता बढाने के निर्देश दिये गये।
  • पुलिस नाकों पर मुस्तैदी बढाने के निर्देश दिये गये।
  • असमाजिक तत्वों की निगरानी तथा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
  • वांछित एवं वारण्टियों के शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
  • चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाइंस का भलि-भाँति अनुपालन किया जाये।
  • सोशल मीडिया तंत्र को सचेत रहकर अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये।

ये रहे उपस्थित : चुनाव के नोडल अधिकारी सीओ प्रशान्त कुमार, निरीक्षक अभिसूचना इकाई बृजमोहन गुसाईं, प्रभारी चुनाव सेल मनोज असवाल, प्रभारी AHTU मदन सिंह बिष्ट, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियाल, एसएसआई धरासू विनोद पंवार सहित अन्य अधिकारी रहे। उधर सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, थानाध्यक्ष पुरोला, मोरी व हर्षिल द्वारा वर्चुअल रुप से जुड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button