Dehradun,,, uksssc परीक्षा घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह रावत समेत तीन लोगों को एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है, लेकिन वह जेल में ही रहेंगे। तीनों आरोपियों को अपने विरुद्ध दर्ज सभी मुकदमों में जमानत लेनी होगी। उसके बाद ही जेल से बाहर आ सकेंगे।
हाकम सिंह रावत, बिपिन बिहारी और शशिकांत सिंह की तरफ से uksssc की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में घपले के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामलों में जमानत अर्जी मंजूर कर ली। गैंगस्टर समेत तीन मामलों में हाकम की रिमांड ली गई, जिनमें से अभी दो मामलों में वह जमानत ले पाया है। बाकी दो जमानत नहीं हुई हैं। आरोपी सभी केसों में जमानत न हासिल कर सकें, इसके लिए एसटीएफ पूरे प्रयास कर रही है। – आयुष अग्रवाल, एसएसपी एसटीएफ।