पुरोला uttarkashi,, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों के मुख्य मार्गों, गलियों और नालियों में फॉगिंग के साथ मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काऊ कराया जा रहा है। चेयरमैन हरिमोहन नेगी ने बताया कि ईओ हर्षवर्धन सिंह रावत की देखरेख में नगर के सभी वार्डों के मुख्य मार्गों, गलियों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी संस्थानों में लगातार फॉगिंग एवं स्प्रे कराया जा रहा है। जिससे नगर में किसी प्रकार की कोई मच्छर जनित बीमारी ना पनप सके। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।