क्राइमराजनीतिसामाजिक

तिलाड़ी कांड : 93वें “तिलाड़ी शहीद दिवस ” पर पीसीसी अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने रवाईं के रणबांकुरों को याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बड़कोट uttarkashi,, 93वें “तिलाड़ी शहीद दिवस ” के मौके पर आज यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, यमुनाघाटी अध्यक्ष दिनेश चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने तिलाड़ी कांड के शहीदों को याद कर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

नगर पालिका बड़कोट द्वारा हर वर्ष की तरह आज यमुना नदी के तट पर स्तिथ ” तिलाड़ी शहीद दिवस कार्यक्रम बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने शिरकत कर उत्तराखंड के जलिया वाले बाग कांड में प्राणों की आहुति देने वालों याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस शहीद स्थल को राज्य के अन्य शहीद स्थलों की तर्ज पर विकसित कर प्रसिद्धि दिलानी चाहिए थी लेकिन वह नहीं मिली। कहा जिसे जगह पर करीब 200 लोगों ने अपने हक–हकूकों जल, जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी है। उस स्थान पर मुख्यमंत्री तो छोड़ो सरकार का कोई मंत्री तक नहीं आया। जो की पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि इस स्थल को प्रसिद्धि न मिलने का सबसे बड़ा कारण एवरनेस का रहा है। अध्यक्ष का रात्रि विश्राम अमर शहीद दयाराम रवांल्टा के निवास पर है।

इसलिए मनाया जाता है तिलाड़ी शहीद दिवस : 30 मई 1930 को यमुना नदी के किनारे बड़कोट तिलाड़ी के मैदान में वनों के हक हकूक के लिए तिलाड़ी के मैदान में एक महापंचायत हो रही थी कि टिहरी रियासत के दीवान चक्रधर जुयाल ने सैनिकों से निहत्थे ग्रामीण आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाने का आदेश दिया, जिसमें 200 ग्रामीण शहीद हुए व तकरीबन 100 ग्रामीण घायल हुए थे।

Pcc अध्यक्ष का नौगांव चौराह पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत : इससे पहले नौगांव पहुंचने पर पीसीसी अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने नौगांव चौराह पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यमुना घाटी जिले के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपकर बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं सरदार शाह ने बसपा छोड़ पीसीसी अध्यक्ष के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कार्यक्रम के दौरान सरकारी कर्मचारियों के संघ ने ops की बहाली को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।

ये रहे उपस्थित : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सकल चांद रावत, पीसीसी सदस्य रेखा नौटियाल जोशी, सेवा दल जिलाध्यक्ष श्याम सिंह राणा, नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमोहन पंवार, पुरोला धीरेंद्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष नौगांव जय प्रकाश इंदवान, पुरोला कविंद्र असवाल, रामप्रसाद सेमवाल, राजेश रावत, आशीष रावत, बासु देवी, अंकित रावत नौनीहाल सिंह सहित यमुनाघाटी कांग्रेस के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button