Uttarkashiपुलिसप्रशासनराजनीतिवन विभागसमस्यासामाजिकस्वास्थ्य

DM Bisht की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन, 129 जनसमस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी

पुरोला uttarkashi,, तहसील में DM की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन। 129 जनसमस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी। DM ne कई का मौके पर ही किया समाधान, अन्य के लिए संबंधितों को किया निर्देशित। साथ ही निर्माणाधीन उप जिला चिकित्सालय के भवन का निरीक्षण कर उचित गुणवत्ता एवं कार्य को तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश। विधायक दुर्गेश्वर लाल भी रहे उपस्थित।

जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने मंगलवार को जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान को लेकर पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में हिस्सा लिया। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति में एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का शुभारंभ हुआ। तहसील दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक प्रत्येक प्रकरण को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में सड़क, पुल, सिंचाई नहर, गुल, पेयजल, विद्युत प्रतिकर आदि मामलों को लेकर 129 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। DM ने अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चन्देली के पास स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की करीब 100 नाली कृषि भूमि पर खेती प्रभावित हो रही है। इस पर बलदेव सिंह रावत द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी ने ईई लोक निर्माण विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने और पुल को निष्प्रयोज्य घोषित करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की पुरानी कॉलोनी क्षेत्र में पैदल पुल निर्माण हेतु आगणन प्रस्तुत करने को कहा गया।जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून को दृष्टिगत रखते हुए अवरुद्ध एवं क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधार हेतु कार्यदाई संस्थाओं को धनराशि निर्गत की गई है। ऐसी सड़कों पर तात्कालिक मरम्मत कार्य प्रारंभ कर उन्हें शीघ्र सुचारू किया जाए।

DM ने कहा कि पुरोला क्षेत्र के किसान आलू,टमाटर, मटर एवं लाल चावल जैसी नगदी फसलों का भरपूर उत्पादन करते हैं। डीएम ने सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सिंचाई नहरों एवं गुलों को क्रियाशील रखें, तथा जहां पर क्षतिग्रस्त है,वहां भौतिक सत्यापन कर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं। रौन गांव निवासी घनश्याम बिजल्वाण द्वारा रौन से गुंदियाट गांव तक के कमलेश्वर पैदल मार्ग में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम पुरोला को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। छाड़ा निवासी सुकेशी देवी ने अपने घर में पेयजल संयोजन न होने की गंभीर समस्या रखी। मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (ईई) जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि आज शाम तक संबंधित लाभार्थी को पेयजल संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील दिवस जैसे आयोजनों का उद्देश्य यही है कि प्रशासनिक अमला आमजनमानस से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जा सके।

ये रहे उपस्थित

CD0 एसएल सेमवाल, CM0 डॉ.बीएस रावत, उप निदेशक सेंचुरी/पार्क निधि सेमवाल, SDM मुकेश चन्द्र रमोला, C0 अमित कोटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल, प्रशासक बचन पंवार, पूर्व विधायक माल चंद, मंडल अध्यक्ष भाजपा रामचन्द्र पंवार, ईई लोनिवि बलराम मिश्रा, पीएमजीएसवाई राज कुमार, जल संस्थान देवराज तोमर, सिंचाई पन्ना लाल, थानाध्यक्ष मोहन कठैत, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, एसडीओ विद्युत मीनाक्षी चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत सहित अन्य अधिकारी रहे।

पुरोला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने विधायक दुर्गेश्वर लाल  उपस्थिति में CMO डॉ बीएस रावत द्वारा उप जिला चिकित्सालय पुरोला में हो रहे नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कार्य की उचित गुणवत्ता एवं कार्य को समय पूरा कराने के लिए कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ बीएस रावत द्वारा उप जिला चिकित्सालय पुरोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव एवं बड़कोट का भ्रमण कर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि चिकित्सालय में सभी आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलिण्डर एवं अन्य उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत डॉ बी एस रावत द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र, दोबाटा, बड़कोट का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा इस वर्ष अभितक तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने पर परीक्षण केन्द्र में तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त ही आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कराया जाए एवं स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र का संचालन चौबीस घंटे सुचारू रूप से किया जाए ताकि सभी श्रद्धालु स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ ले सकें। इस दौरान नोडल यमनोत्री धाम डॉ आर सी आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल, डॉ रोहित भंडारी, डॉ अंगद राणा एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बड़कोट दोबाटा श्याम सिंह चौहान रहे।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मार्केट की समस्याओं से डीएम को कराया अवगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button