बड़कोट uttarkashi,, बड़कोट वन विभाग ने सोमवार को वन तस्करों के खिलाफ कारवाई करते 23 नग कांजल/काठ के कटोरों के साथ एक तस्कर दबोचा है। दो अन्य फरार हो गए। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
रेंजर शेखर सिंह राणा रवांई रेंज ने जानकारी देते बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग, बड़कोट रविंद्र पुंडीर के निर्देशन में प्रभाग के अन्तर्गत वन तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी है। इस क्रम में उच्च हिमालयी क्षेत्र में गश्त के दौरान बीते रविवार को पटांगणी आरक्षित वन में कांजल के कटोरों/गुटकों का अवैध पातन कर रहे तस्कर विजय राई पुत्र श्याम राई निवासी- झापा, जिला-चन्द्रगढी, मेची आचल नेपाल वाले को 23 नग कांजल के कटोरों/गुटकों और 01 कटर मशीन के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया। सांय के समय व घनघोर जंगल का फायदा उठाते अन्य दो तस्कर मौके से फरार हो गए। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरात में भेज है। उन्होंने बताया है कि उक्त प्रकरण की जांच वन दरोगा पटांगणी के द्वारा की जा रही है। प्राथमिक जांच में कुछ ग्रामीणों की संतलिप्तता सामने आई है। मामले की जांच की जारी है, उसके बाद अन्य के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वन विभाग की टीम में वन वीट अधिकारी कपिल राणा, प्रेम असवाल और विजेन्द्र सिंह ज्याडा रहे।