पुलिसप्रशासनसामाजिक

सालरा गांव अग्निकांड : पीड़ितों को स्थानीय प्रशासन ने बांटी फौरी राहत और जरूरी सामान 

मोरी uttarkashi,, विकासखंड के सालरा गांव में बीते दिवस (monday) को हुई आगजनी की घटना से 14 मकान 1 कोठार (अन्न भंडारण) राख हो गए। आगजनी के कारण 22 परिवार बेघर हो गए। साथ ही आग बुझाते समय 6 लोग झुलस गए। पीड़ितों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से “मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष” से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को फौरी राहत (तत्काल मदद) के रूप में अग्निकांड से पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों पर रहने वाले 22 परिवारों को तात्कालिक सहायता के तौर पर पांच–पांच हजार रूपये की अहेतुक सहायता वितरित की गई। साथ ही हर प्रभावित परिवार को 1 टेंट, 1 तिरपाल, 1 खाद्यान्न किट (प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, 250 ग्राम मसाला, 1 किलो नमक आदि) 1 प्रेशर कुकर, 1-बाल्टी, 1-लोटा व 2 थाली, 02 कंबल, 1 रजाई, 2 गद्दे उपलब्ध कराए गए हैं। तथा प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई शरणालय भी बनाया गया है। राजस्व विभाग के दो पटवारियों को प्रभावितों की सहायता व राहत कार्यों में समन्वय के लिए गांव में ही तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन के द्वारा सालरा गांव के अग्निकांड प्रभावितों के लिए राहत सामग्री एवं खाद्यान्न किट का वितरण करने के साथ ही प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत करने जाने का अनुरोध किया गया है। प्रशासन के द्वारा अग्निकांड से हुई लगभग 90 लाख की क्षति होने का आकलन कर इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

अग्निकांड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक लोग

अग्निकांड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी/मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार ने 11000 हजार, शीशपाल रावत ने 15000 हजार, 11000 हजार जेष्ठ प्रमुख प्रदीप रांगड, 11000 डीपीसी मेंबर अरुण रावत, 6000 हजार अतर सिंह रावत (बजीर) ने पीड़ितों को मदद के तौर पर नगद दिए। साथ ही रजाई/गद्दे भी बांटे।

“एसडीएम पुरोला एवं तहसीलदार मोरी उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 10 भवनों पर रहने वाले 22 परिवारों को 86 लाख रूपये की क्षति होने का अनुमान है। जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 04 भवन स्वामियों को लगभग 03 लाख और 01 कोठार (अन्न भंडारण) की क्षति का आकलन 01 लाख रूपये किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अग्निकांड के मामलों में आपदा मद में गृह अनुदान अनुमन्य न होने के कारण उपरोक्त प्रभावितों एवं आग बुझाने के दौरान घायल हुए 06 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत किए जाने हेतु शासन को पत्र भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही तुरंत प्रभावितों को उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही जल संस्थान, यूपीसीएल, पीएमजीएसवाई तथा वेप्कोस के अधिकारियों को तुरंत सालरा जाकर गांव की पेयजल, बिजली आपूर्ति एवं सड़क निर्माण से संबधित मामलों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। – डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button