पुरोला/नौगांव uttarkashi,, बीते दिवस (मंगलवार) को नौगांव–देहरादून एनएच पर बिल्ला के पास कार–बाइक (UK 07 BN 1597– UK 07 AD 0080) की जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया था। जिसमें से एक घायल ने देहरादून ले जाते समय सेलाकुई के आसपास दम तोड़ दिया। मृतक युवक का कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। दूसरे घायल को दून के किसी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
बाइक सवारों के नाम
- मृतक : गिरधर (30) पुत्र दशरथ नेगी ग्राम कुमोला हाल निवास नगर पंचायत पुरोला वार्ड–7।
- घायल : सुधीर पांडे (33) पुत्र तिलक चंद पांडे निवास वार्ड–5 नगर पंचायत पुरोला।