पुरोला uttarkashi,, तहसील पुरोला के पोरा गांव में ट्रांसफार्मर के समीप करंट फैलने से खच्चर की मौत। करंट से दो व्यक्ति और भैंस झुलसे। पीड़ित ने विद्युत विभाग से मौके पर पहुंचकर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। हादसे में चमन लाल के खच्चर की मौके पर मौत हो गई। जिसे बचाते वह खुद भी झुलस गए। वहीं चिंतामणि डोभाल की भैंस भी करंट के जद में आने से झुलस गई।