- जिला महासंघ उत्तरकाशी द्वारा किया गया 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) का बड़कोट में आयोजन
बड़कोट uttarkashi,, 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) का सोमवार को समापन हो गया है। बालिका वर्ग में हरिद्वार और बालक वर्ग में रुद्रपुर ने दमदार प्रदर्शन कर कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का खिताब भावना चौहान और राहुल ने जीता। कबड्डी प्रतियोगिता को निर्विवाद संपन्न कराने में मैच रैफरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
स्व बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आयोजित “21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता” का सोमवार को समापन हो गया है। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग के फाइनल मैच में हरिद्वार ने देहरादून को 42–20 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में रुद्रपुर ने देहरादून को 28–25 से हराकर कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कबड्डी प्रतियोगिता में बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को छोड़कर सभी 11 जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया है। कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार ने दीप प्रज्वलित कर रिबन काटकर खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हमें अपनी दिनचर्या में खेलों को जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पहली बार यमुनाघाटी में सफल आयोजन कराने के लिए जिला कबड्डी महासंघ अध्यक्ष विनोद डोभाल ‘कुतरू’ की टीम को बधाई दी है। अतिथियों का आयोजक टीम द्वारा मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मान/सत्कार किया गया। इस मौके पर समाजसेवी/जिलाध्यक्ष कबड्डी संघ उत्तरकाशी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने कहा कि नशे के दलदल में फंसती यमुनाघाटी की युवा पीढ़ी को बचाने व बाहर लाने के साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का बड़कोट में आयोजन कराया गया है। इस आयोजन से यदि 2 युवा भी नशे को छोड़कर खेलों में रुचि लेंगे, तो मैं खुद को बड़ा भाग्यशाली समझूंगा। सुनें आगे क्या कहा उन्होंने…
कार्यक्रम के समापन/न्यू ईयर सेलिब्रेशन के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए बाह्य कलाकारों के ऊपर स्थानीय लोक कलाकारों को तव्वजो देकर समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने सराहनीय कदम उठाया है। हमें अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए। और ऐसे आयोजन लगातार कराने होंगे। जिससे युवा रूबरू हो सकेंगे और अपनी लोक संस्कृति को संजोए रखने के लिए तत्पर रहेंगे। सांस्कृतिक संध्या में गायक रजनीकांत सेमवाल, सुंदर प्रेमी, सुरेश भवानी, दिशु भूमिका, रबीना रावत, रेशमा शाह, सुरवीर चौहान, प्यारचंद, सूरज ढौंडियाल, जयदेव पंवार, सुनिधि चौहान, बाबूराम शर्मा ने अपने–अपने रंगारंग गानों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने में बड़कोट पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा है।
ये रहे उपस्थित
प्रदेश कबड्डी संघ सचिव चेतन जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश केंतुरा, कोच ऋषिपाल राणा, सचिव शीशपाल चौहान, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, शशि कोठारी, प्रधान तुनाल्का विकास मैठाणी, संजय अग्रवाल, अब्बल सिंह कुमाईं, जयेंद्र रावत, आशीष नेगी, देवराज नेगी, अंकित चौहान, बिहारी लाल शाह, कमला राम शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अजवीन पंवार, कृष्ण सिंह राणा, गोपाल डोभाल सहित खेल प्रेमी रहे।
बालिका वर्ग मैच
- सेमीफाइनल प्रथम : उत्तरकाशी बनाम हरिद्वार, हरिद्वार विजेता।
- दूसरा सेमीफाइनल : देहरादून बनाम नैनीताल, देहरादून विजेता।
- फाइनल मैच, विजेता हरिद्वार, उपविजेता, देहरादून।
- उधम सिंह नगर बनाम उत्तरकाशी, विजेता उत्तरकाशी।
- रूद्रप्रयाग बनाम टिहरी, विजेता रुद्रप्रयाग।
- देहरादून बनाम पौड़ी, विजेता देहरादून।
- हरिद्वार और रूद्रप्रयाग, विजेता हरिद्वार।
- उधम सिंह नगर बनाम देहरादून, विजेता देहरादून।
- नैनीताल बनाम टिहरी, विजेता नैनीताल।
- उत्तरकाशी बनाम पौड़ी, विजेता उत्तरकाशी।
- हरिद्वार बनाम टिहरी, विजेता हरिद्वार।
- उधम सिंह नगर बनाम पौड़ी, विजेता पौड़ी।
- नैनीताल बनाम रूद्रप्रयाग, विजेता नैनीताल।
- उत्तरकाशी बनाम देहरादून, विजेता देहरादून।
बालक वर्ग मैच
- सेमीफाइनल प्रथम, रुद्रपुर बनाम हरिद्वार, रुद्रपुर विजेता।
- दूसरा सेमीफाइनल, देहरादून बनाम पौड़ी, देहरादून विजेता।
- फाइनल मैच, विजेता रुद्रपुर, उपविजेता, देहरादून।
- नैनीताल बनाम टिहरी, टिहरी विजेता।
- उधम सिंह नगर बनाम नैनीताल, उधम सिंह नगर विजेता।
- पिथौरागढ़ बनाम हरिद्वार, हरिद्वार विजेता।
- देहरादून बनाम हरिद्वार, विजेता देहरादून।
- पिथौरागढ़ बनाम उत्तरकाशी, विजेता पिथौरागढ़।
- रूद्रप्रयाग बनाम पौड़ी, विजेता पौड़ी।
- रूद्रप्रयाग बनाम टिहरी, विजेता रुद्रप्रयाग।
- देहरादून बनाम उत्तरकाशी, विजेता देहरादून।
- पौड़ी बनाम टिहरी, पौड़ी विजेता।
- हरिद्वार बनाम उत्तरकाशी, विजेता हरिद्वार।
- उधम सिंह नगर बनाम रूद्रप्रयाग, विजेता उधम सिंह नगर।
- रूद्रप्रयाग बनाम टिहरी, विजेता रुद्रप्रयाग।
- उधम सिंह नगर बनाम टिहरी, विजेता उधम सिंह नगर।
- पौड़ी बनाम नैनीताल, विजेता पौड़ी।
- देहरादून बनाम पिथौरागढ़, विजेता देहरादून।
- नैनीताल और रूद्रप्रयाग, विजेता रुद्रप्रयाग।
- उधम सिंह नगर बनाम पौड़ी, विजेता उधम सिंह नगर।