मुख्य वक्ता जिला महामंत्री पवन नौटियाल बोले, भाजपा द्वारा लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए चलाया जा रहा है ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम”
पुरोला uttarkashi,, भाजपा पुरोला मंडल की शनिवार को “हर घर तिरंगा अभियान” को लेकर बैठक आहुत की गई। बैठक में कार्यक्रम के तैयारी को लेकर विचार–विमर्श किया गया।
शनिवार को पुरोला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार की अध्यक्षता में “हर घर तिरंगा अभियान” को लेकर बैठक आहुत हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार–विमर्श किया गया। बैठक में पहुंचे मुख्य वक्ता जिला महामंत्री पवन नौटियाल और कार्यक्रम के पुरोला मंडल प्रभारी हरिमोहन चंद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने व लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जाएगा। तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में घर–घर तिरंगा फहराया जाएगा और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण के साथ ही तिरंगा झंडा लगाया जायेगा। साथ ही शहीद स्मारकों पर साफ–सफाई कर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। उस दिन सभी बूथों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित : पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, महामंत्री राजेश भंडारी, मण्डल उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, अनिता नेगी, मनु रावत, अभिषेक सेमवाल, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, निलाम्बर चौहान, शरत राम नौटियाल, ललिता राणा, सुनील भण्डारी, मंडल अध्यक्ष नौगांव संदीप असवाल, उपेन्द्र असवाल, लोकेश उनियाल, दिवाकर उनियाल, हरिमोहन नेगी, सरोज नेगी, बृजमोहन चौहान, जयवीर सिंह रावत, शिवप्रसाद डिमरी, प्रकाश लाल, सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।