नौगांव uttarkashi,, उत्तराखंड राज्य राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौगांव इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन। 3 पदों पर वोटिंग से और अन्य पदों पर चुनाव निर्विरोध संपन्न। अध्यक्ष पद पर विजेंद्र लाल विश्वकर्मा, महामंत्री पद पर प्रताप सिंह राणा और कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पा रमोला ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।
शनिवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नौगांव इकाई का त्रिवार्षिक अधिवेशन बीआरसी नौगांव के हॉल में संपन्न हुआ। अधिवेशन में सबसे पहले निवर्तमान अध्यक्ष ने पिछला लेखा/जोखा का ब्यौरा पेश किया। जिस पर सभी ने संतुष्टि व्यक्त की। उसके बाद अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर विजेंद्र लाल विश्वकर्मा ने चरण सिंह रावत को, महामंत्री पद पर प्रताप सिंह राणा ने जयदेव चौहान को और कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पा रमोला ने अपने प्रतिद्वंदी अतोल चौहान को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। अन्य पदों पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक जयवीर सिंह राणा व सुरेंद्र सिंह चौहान और चुनाव अधिकारी विनोद रतूड़ी व बीरेंद्र पंवार की निगरानी में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष उदय सिंह बिष्ट, जिला मंत्री जयदेव सिंह राणा, विनोद असवाल, विजयराज असवाल, मोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रकाश राणा, संजय पंवार, रमेश पंवार, सुचिता पंवार, विजया रावत, सुभाष चंद्र सहित ब्लॉक के अन्य शिक्षक रहे।
नई कार्यकारिणी
- अध्यक्ष : विजेंद्र लाल विश्वकर्मा
- महामंत्री : प्रताप सिंह राणा
- कोषाध्यक्ष : पुष्पा रमोला
- उपाध्यक्ष : ललित मोहन पंवार, अनीता चौहान, शूरवीर सिंह, बाबू लाल, रोशन प्रसाद, खुशहाल सिंह
- संयुक्त मंत्री : प्रसन्ना डोभाल
- संगठन मंत्री : नीलम नेगी, जोगी लाल, बच्चन लाल, सकलचंद
- प्रचार मंत्री : सीमा शाह, केवल सिंह, वीरेंद्र पंवार, मनवीर रावत
- लेखाकार : हरि लाल सिंह
- उप मंत्री : डॉ. जगदीश रावत, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी