पुलिसमनोरंजनराजनीतिसंस्कृतिसामाजिक

नौगांव शरदोत्सव : आखरी दिन हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के गानों पर खूब थिरके दर्शक, देखें वीडियो

नौगांव uttarkashi,, दो दिवसीय शरदोत्सव का अंतिम दिन (गुरुवार) हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रहा। विक्की चौहान ने जौनसारी और हिमाचली गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजकुमार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर राज्यमंत्री राजकुमार ने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

नौगांव शिव मंदिर के पास आयोजित रवांई कृषि एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव विकास मेले के अंतिम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि यमुनाघाटी की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है, जिसको हमें संजोए रखना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मातृशक्ति सशक्त हो रही है। सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। भाजपा राज में हर जगह महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। बदलाव की इस अनुकूल बयार को हमें कायम रखना होगा और समाज मे फैली कुरीतियों खत्म करने के लिए भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

उत्तराखण्ड बागवानी परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) राजकुमार ने कहा कि यमुना घाटी के कृषक बेहद मेहनती और प्रगतिशील हैं। यही पर खेती बागवानी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं मौजूद है जिसे देखते हुए इन क्षेत्रों में किसानों को प्रोत्साहन देकर नई तकनीकों का समावेशन कर युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मेले के सफल समापन के लिए अपनी टीम और लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मेले में उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, कीर्ति रवांई स्वायत्त समूह, हिमालय आर्गेनिक का लाल चावल के साथ चिकित्सा आदि विभागों ने अपने स्टाल लगाकर आम जनमानस जानकारी दी। इस मौके पर उन्नतिशील किसान के तौर पर प्रताप राणा, सरदार रावत, मनवीर परमार, जयपाल, दलवीर रावत, सुमित्रा देवी, सोबेंद्र सिंह के साथ ही उत्तराखण्ड लोकल रसोई की जमुना देवी, राजमिस्त्री मनवीर और विक्रम सिंह आदि को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबेंद्र रावत, अजबीन पंवार, सुलोचना गौड़, कृष्णा राणा, आंनदी राणा, मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, जगमोहन पंवार, मीनाक्षी रौंटा, राजेश भंडारी, रमेश बिजल्वाण, विजय सिंह रावत, विजय पाल रावत, बद्री नौटियाल, मोहब्बत नेगी, एलम पंवार, दयाराम नेगी, शीशपाल रावत, मुकेश टम्टा, अमित नौडियाल, सुनील रावत, अजय रावत, मनवीर बर्तवाल, प्रताप चौहान, संजय रावत, चैन सिंह राणा, नवनीत चौहान, गोलू डोभाल, कुलदीप चौहान, मोहित रावत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपाई और सैकड़ों दर्शक रहे।

विस अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी ने  भाटिया स्तिथ बाबा बौखनाग मंदिर में की पूजा–अर्चना

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नौगांव ब्लॉक के भाटिया गांव पहुंचकर बौख नाग देवता मंदिर में दर्शन करने के साथ पूजा-अर्चना की और बाबा बौख नाग से देश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने चेडू देवता मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं चारदीवारी का निर्माण, बाबा बौखनाग मंदिर की चारदीवारी का विस्तारीकरण की ग्रामीणों की मांग पर अपने स्तर से कार्रवाई करने तथा इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने ने कहा कि बाबा बौख नाग के प्रति स्थानीय लोगों के अटूट विश्वास और असीम आस्था को देश-दुनिया ने silkyara रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देखा और महसूस किया है। उन्होंने कहा कि आस्था के इस केन्द्र को विकसित करने के लिए वह अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय महिलाओं के साथ तांदी नृत्य भी किया।

यमुनोत्री को पृथक जिला बनाने की मांग को लेकर समिति ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

यमुनोत्री जिला बनाओ संघर्ष समिति ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप। समिति के सदस्यों में उनके सामने लोकसभा चुनाव से पूर्व जिलों को बनाने की मांग रखी। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही ने कहा है कि यहां सभी लोगों ने बाबा बौख नाग महाराज से प्रार्थना की है कि प्रदेश सरकार को शीघ्र जिलों को बनाने की शक्ति दे। ज्ञापन देने वालों में संयुक्त (घोषित ) जनपद संघर्ष समिती के केंद्रीय अध्यक्ष अबल चंद कुमाईं, महावीर पंवार माही, महीपाल असवाल, किताब रावत, अतोल रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button