- तहसील मोरी के धौला–मुसाई पानी–सट्टा मोटर मार्ग निर्माण में हो रहे घटिया काम को लेकर विधायक ने ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों को फटकारा
मोरी uttarkashi,, PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) की गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की शिकायत का विधायक ने लिया संज्ञान। ईई के साथ सड़क का निरीक्षण कर लगाई फटकार। सोलिंग में इस्तेमाल हो रहे घटिया किस्म के पत्थरों को हटा अच्छी क्वालिटी के पत्थरों के इस्तेमाल के दिए निर्देश।
विधानसभा पुरोला के मोरी तहसील के अंतर्गत फतेह पर्वत में सोमवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने 9 करोड़ 74 लाख की लागत से स्वीकृत निर्माणाधीन धौला–मुसाई पानी–सट्टा मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में अनियमितता एवं लीपापोती की ग्रामीणों द्वारा बार–बार शिकायत मिलने पर कार्य का विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने को सम्बन्धित विभाग को दिए निर्देश। इस दौरान PMGSY पुरोला के प्रभारी अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार, मण्डल अध्यक्ष सांकरी राजीव कुंवर सहित ग्रामीण/भाजपाई रहे।
इनका है कहना…
“विधानसभा के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि करोड़ों रुपए का बजट सरकार बार–बार नहीं दे सकती। इसलिए कार्य मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता युक्त हो, यही हमारा ध्येय है। मोटर मार्ग की लम्बाई 8.900 किलो मीटर है, जिसका प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवीनीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है , ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता एवं लीपापोती की शिकायत की थी जो पत्थर बिछाया जा रहा है वह बालू वाला पत्थर है लोलर चलने के बाद वह टूटकर चकनाचूर हो जाता है। अगर ऐसे पत्थर पर डामरीकरण किया गया, तो सड़क दो महीने भी नहीं टिक पाएगी”। – दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला।