पुरोला uttarkashi,, पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने आज वार्ड–5 में लघु सिंचाई विभाग के ऑफिस तिराह के पास से गुन्दियाट गांव बैण्ड (गड्ढायुक्त) सड़क पर इंटर लॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त स्थान पर आवाजाही करने में लोगों को सहूलियत मिलेगी। पूजा–अर्चना पंडित जगमोहन नौडियाल ने की है।
शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह और पार्षद पूनम नेगी ने वार्ड–5 में वर्षों से गड्ढायुक्त सड़क पर मरहम लगाते लघु सिंचाई विभाग ऑफिस तिराह से गुन्दियाट गांव बैण्ड तक गड्ढायुक्त सड़क पर इंटर लॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि उक्त स्थान पर इंटर लॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने से नगरवासियों को बेहतर सड़क एवं जल निकासी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद के समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। पार्षद पूनम नेगी ने इस कार्य को मॉडल नगरपालिका बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग ऑफिस तिराह से गुन्दियाट गांव बैण्ड तक अवस्थापना विकास निधि से कुल ₹142.18 लाख की लागत से सड़क पर इंटर लॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद कार्य शुरू किया गया है। जिसे तय समय में पूरा किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित : कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह नेगी, धर्म सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान, जयदेव नेगी, सुभाष नेगी, आशीष नेगी, संदीप रावत, कुलदीप नेगी सहित अन्य लोग रहे।