पर्यावरणपुलिसप्रशासनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

“मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना”: सीएम पुष्कर सिंह धामी

नैनीताल/देहरादून/उत्तरकाशी/पुरोला/डामटा/मोरी,, “स्वच्छता ही सेवा पखवाडा” के तहत रविवार को गांधी जयंती से पूर्व देशभर में वृहद लेवल स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों, नेताओं, अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया है।

नैनीताल

मुख्यमंत्री ने रविवार को शहीद पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में उपस्थित स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव में 12 करोड़ इज्जत घर को बनवाकर स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है वह अनुकरणीय हैं। 2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है।

सीएम ने अपने लंदन दौरे के दौरान जी 20 में भारत आए इंग्लैंड के मंत्रियों व डेलीगेट्स से मुलाकात के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत की मेजबानी में इस वर्ष हुए जी 20 से उन्हें भारत को काफी नजदीकी से देखने को मिला। भारत के लगभग 200 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम से भारत की अनुपम सांस्कृतिक छटा के साथ ही भारत का एक नया उभरता स्वरूप भी देखने को मिला। उनका मानना था की नया भारत अपने विशालतम स्वरूप में विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। विकसित देशों की तरक्की का एक मुख्य कारण स्वच्छता है जिसे भारत ने भी जन अभियान के माध्यम से जोड़कर महाअभियान बना दिया है। आज भारत ने अपनी संकल्प शक्ति से दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों से नजदीकियां बढ़ाते हुए विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

भारत आए जी 20 के डेलीगेट्स भारत का संदेश लेकर पूरे विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत की ख्याति बिखेर रहे है। आज विदेशों की धरती पर भी भारत का नाम रोशन हो रहा है व श्रद्धा भाव से भारत को देखा जा रहा है। विदेशी डेलीगेट्स का मानना है कि उन्हें जी 20 के दौरान भारतीयों में वसुधैव कुटुंबकम् व भाईचारे की भावना पूर्ण रूप से देखने को मिली।सीएम ने स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत शहीद पार्क में झाड़ू लगाते हुए पार्क में सफाई भी की साथ ही शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये।

ये रहे उपस्थित : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश, अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, नैनीताल सरिता आर्य, मंडी, मेयर डा0 जोेगेन्द्र पाल सिहं रौतेला, अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डब्बू, डी आई जी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हेमन्त द्विवेदी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महात्मा गांधी जी की जयंती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल सहित टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा सहित सैकड़ों लोगों ने एक घंटा श्रमदान किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति शपथ लेते हुए अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।

रविवार को गांधी पार्क पर श्रमदान कर शहरी विकास मंत्री मंत्री डा. अग्रवाल ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। लोगों के भीतर पिछले साढ़े नौ वर्षों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगी है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में भी स्वच्छता को लेकर अनेक अभियान निकाय स्तर पर चलाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में हमें संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे। कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेंगे। साथ ही कूड़ा दिखने पर उसे कूड़ादान पर डालेंगे। कहा कि यदि कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर कोई डालता हुआ दिखाई दें तो जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए रोके। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नगर निगम की टीम को मुख्य मार्गों सहित पार्कों तथा सार्वजनिक जगहों में सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।

ये रहे उपस्थित : टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर दून सुनील उनियाल गामा, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विनोद सुयाल, शहरी विकास निदेशालय के निदेशक नितिन भदौरिया, अपर निदेशक अशोक पांडेय, नगर आयुक्त मनुज गोयल, विनोद कुमार सहित नुक्कड़ नाटक की टीम व सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

उत्तरकाशी

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ‘एक तारीख एक घण्टा‘ स्वच्छता अभियान के तहत जिले में छः सौ से भी अधिक जगहों पर हजारों लोग स्वच्छता श्रमदान में जुटे। इस मौके पर स्वच्छता गोष्ठियों एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन करने के साथ ही जिले की पॉंच ग्राम पंचायतों- मनेरी, बसुंगा, थाती, कण्डाऊ और पौलगांव को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (ओ.डी.एफ.प्लस) सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के पूर्व दिवस पर स्वच्छता श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अगुवाई में अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवियों, एनडीआरएफ के जवानों और जन-प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने 11 वार्डों पर चिन्हित 22 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया और आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही कूड़ा के सुव्यवस्थित निस्तारण में सहयोग करने की अपील की। नगर निकाय गंगोत्री, चिन्यालीसौड, बड़कोट, नौगांव एवं पुरोला में भी सभी वार्डों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान संचालित किया गया। जिले की 508 ग्राम पंचायतो में 552 स्थानों पर अभियान संचालित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या ग्रामीणों ने भाग लिया।

अभियान के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति, स्वजल विभाग एवं नगर पालिका बाड़हाट द्वारा जिला मुख्यालय स्थित रीवर फ्रंट पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने ग्राम प्रधानों को ओ.डी.एफ.प्लस सम्मान प्रदान करने के साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित चित्रकला, स्लोगन,भाषण आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में भटवाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनेरी के प्रधान प्रताप रावत, ग्राम पंचायत बसुंगा के प्रधान योगेन्द्र बिष्ट, विकास खण्ड डुण्डा की ग्राम पंचायत थाती की प्रधान तनूजा चौहान और नौगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कण्डाऊ की प्रधान सीमा सेमवाल एवं ग्राम पंचायत पौल गाँव की प्रधान उर्मिला देवी ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए ओ.डी.एफ.प्लस सम्मान प्राप्त किया। उधर, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अतंर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती से पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरुप उत्तरकाशी पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन में आज पुलिस लाईन उत्तरकाशी, सभी थाना, चौकी व इकाई पर स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गयी।

ये रहे उपस्थित : पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूुड़ा, ईओ शिवकुमार सिंह चौहान, पालिका सभासद सविता भट्ट, पर्यावरण कार्यकर्ता प्रताप पोखरियाल सहित अनेक गणमान्य लोग, विभिन्न विभागों व नगर पालिका के कर्मी मौजूद रहे।

 

पुरोला/डामटा

पुरोला ब्लॉक के घुंडाड़ा गांव में भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बस्ती जनसंपर्क अभियान में माननीय विधायक दुर्गेश्वर लाल मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने गांव में जनसंपर्क कर एवं चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नए भारत के निर्माण के लिए बहुत ही जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। पीएम ने देश हित में बहुत साहसिक फैसले लिए जिसके फलस्वरूप आज देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर मजबूती के साथ बहुत आगे बढ़ रहा है और दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। इससे पहले विधायक दुर्गेश्वर लाल स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत डामटा बाजार में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बर्नीगाड़ दिनेश नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान सहित पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चे थे। उधर, मंडल अध्यक्ष पुरोला जगमोहन पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीकोट बूथ के अंगोडा में सफाई अभियान चलाया।

ये रहे उपस्थित : जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येन्द्र सिंह राणा, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अमिचंद शाह , पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन प्यारेलाल लाल हिमानी, अनीता देवी ग्राम प्रधान घूंडाडा़, राजेश भंडारी ,राजेन्द्र शर्मा, रघुवीर पंवार, अरविंद रावत, मोर्चा अध्यक्ष निलाम्बर चौहान, ललिता राणा, अभिषेक सेमवाल, प्रकाश कुमार सहित पार्टी के ज्येष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोरी/पुरोला

नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना द्धारा 1 अक्तूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता अभियान का आयोजन नैटवाड़ बाजार क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया गया । इस अभियान की शुरूआत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नैटवाड़ व अंशु शर्मा उप महा०प्र० मा०स० विभाग द्वारा की गई। इस अवसर पर सतलुज जल विद्युत निगम- नैटवाड मोरी जल विद्युत परियोजना द्धारा इंटर कालेज नैटवाड़ में सेवाराम मौर्य, रेंज अधिकारी रूपिन रेंज के माध्यम से विद्यालय में कूड़ा प्रबंधन व साफ-सफाई बनाए रखने हेतु कूड़ेदान / डस्टबीन व हैंडवाश का वितरण भी किया गया। इस स्वच्छता अभियान में नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापक वर्ग, एनएसएस के स्वयं सेवी व वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

नगर पंचायत पुरोला के समस्त सातों वार्डों में 14 स्थान पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया गया। इन कार्यक्रमों के तहत नागराज मंदिर परिसर, उप जिला चिकित्सालय, तहसील प्रांगण पशु चिकित्सालय परिसर, पोस्ट ऑफिस परिसर, काली मंदिर परिसर, गांधीनगर खेल मैदान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर, राजकीय इंटर कॉलेज परिसर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर, पुलिस थाना परिसर, उत्तराखंड जल संस्थान परिसर, लोक निर्माण विभाग परिसर, उत्तराखंड वन विभाग, उत्तराखंड वन निगम सहित दर्जनों स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े” के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाड़ा मे चलाया गया स्वच्छता अभियान। प्रधानाध्यापक कौशल्या बिजल्वाण और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चन्द्र भूषण बिजल्वाण के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने परिसर/रास्तों की साफ–सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

ये रहे उपस्थित : अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत, एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर बिहारीलाल शाह एवं भूपाल सिंह गुंसाई, सभासद विनोद नौडियाल/अन्य पार्षद, नगर के समस्त विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनएसएस, एनसीसी स्काउट एंड गाइड एवं वार्ड संख्या 6 सैनिक कॉलोनी के नागरिक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button