मोरी uttarkashi,, सुनकुंडी गांव में खेत में काम कर रही महिला पर भालू का हमला। महिला बुरी तरह जख्मी। सीएचसी मोरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर। पीड़ित के परिजनों ने पार्क प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ तहसील मोरी के अंतर्गत सुनकुंडी गांव (गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य) की महिला कौंरी देवी (50) पत्नी सूरत सिंह रविवार को खलगा नामे तोक में स्तिथ गौशाला के समीप खेतों में घास काट रही थी। इसी दौरान महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला ने जब चीख–पुकार मचाई तो आसपास काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल दौड़ पड़े और शोरशराबा मचाया। तब जाकर भालू महिला को छोड़ जंगल की तरफ भाग निकला। हमले में भालू ने महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजनों/ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।