पुरोला uttarkashi,, खेल मैदान में 15 दिवसीय “रवांई वसंतोत्सव एवं विकास” मेले का आगाज। आराध्य देव राजा रघुनाथ की डोलियों के सानिध्य में “PUROLA बाजार की जातर” का विधिवत पूजा–अर्चना के बाद रिबन काटकर उद्घाटन।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद के खेल मैदान में 15 दिवसीय (13 से 28 फरवरी) “रवांई वसंतोत्सव एवं विकास मेला” (PUROLA बाजार की जातर) का आराध्य देव राजा रघुनाथ, ओडारू, जखंडी, मटिया महासू की देव डोलियों के सानिध्य में मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि मेले/जातर हमारी पुरानी परम्पराओं और संस्कृति की पहचान हैं। इस प्रकार के आयोजन हमारे लिए न केवल मनोरंजन के साधन हैं, बल्कि परंपराओं को करीब से जानने के अवसर भी हैं। इसलिए इनको संजोए रखने के लिए लगातार ऐसे आयोजन कराने अति आवश्यक है। ताकि ये धरोहर के रूप में जीवित रखे जा सकें। उन्होंने मेले को भव्य रूप देने और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है।
आपको बताते चलें कि यह रवांई वसंतोत्सव मेला (पुरोला बाजार की जातर) लगातार कई वर्षों से होती आ रही है। लेकिन इस मेले को भव्य रूप देने का श्रेय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी को जाता है। क्योंकि उन्होंने इस मेले को अपने कार्यकाल के दौरान “रवांई वसंतोत्सव एवं विकास मेला” का नाम दिया है।
ये रहे उपस्थित
एसडीएम गोपाल चौहान, राजा रघुनाथ ओडारु/जखंडी मटिया महासू महाराज समिति के अध्यक्ष रविंद्र नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी, पार्षद अनुराधा गैरोला गुसाईं, अंकित चौहान, रितेश गोदियाल, करुणा बिष्ट, हिमश्वेता असवाल, मनोज हिमानी, पूनम नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, महामंत्री बीरेंद्र चौहान, धर्म सिंह नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी, जगमोहन नौडियाल, बद्री प्रसाद नौडियाल, ममलेश नौडियाल, अनिल नौडियाल ईओ प्रदीप दयाल सहित अन्य लोग रहे।