पुरोला uttarkashi,, जनपद के नगर पालिका पुरोला में रविवार सुबह करीब 4 बजे गुलदार ने अपनी आमद दर्ज कराई है। नगरपालिका के वार्ड–7 गैस गोदाम से आगे पुलिया के पास सड़क के नीचे रंजीत कुमार के आवास में गुलदार कुत्ते पर हमला करने आया था, लेकिन कुत्ता तो बच गया। पर पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है।
Related Articles
Check Also
Close




