पुरोला uttarkashi,, राजकीय महाविद्यालय पुरोला के छात्र–छात्राओं ने आज NCERT फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में विभिन्न विद्यालयों (पुरोला/मोरी के 30 विद्यालय में) परख सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। छात्रों ने सर्वेक्षण के दौरान प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच की है। साथ ही सभी पहलुओं को बारीकी से सीखा।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 30 छात्र–छात्राओं ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में एनसीईआरटी द्वारा बुधवार को आयोजित परख सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों द्वारा पुरोला/मोरी ब्लॉक के 30 विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6 व 9 (प्राइवेट/सरकारी विद्यालयों) के बच्चों को शामिल किया गया। इस सर्वेक्षण का प्रमुख उद्देश्य प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच करना है। छात्र-छात्राओं ने बीते माह (23 nov) को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में प्रशिक्षण लिया। सर्वेक्षण के सभी पहलुओं (नियमों, सैंपलिंग, डॉक्यूमेंटेशन, OMR शीट्स को भरवाना) आदि चीजों को बारीकी से सीखा। इस कार्य के लिए पहली बार बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 30 छात्र–छात्राओं का चयन हुआ है।