बड़कोट uttarkashi,, DUBATA (NH yamunotri) ke पास अतिवृष्टि से आए मलबे से उड़ रहा धूल का गुब्बार, यात्री पंजीकरण केंद्र के कर्मचारियों, डाक्टरों, पुलिस कर्मचारियों के साथ होटल व्यवसायियों और यात्रियों को हो रही परेशानी। सुध लेने को कोई तैयार नहीं।
बीते दिवस अतिवृष्टि से आए मलबे को यातायात सुचारू करने के लिए सड़क किनारे कर दिया गया। लेकिन आज तकड़ी धूप खिलने के बाद मिट्टी सूखने से dubata में धूल का गुब्बार उड़ रहा है। वहां पर काम कर रहे लोग सफेद नजर आ रहे है। इतना ही नहीं 24 घंटे बीतने के बाद भी पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, यहां स्थित हैंडपंप मलबे से पटा है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकारी शौचालय मलबे से पटे होने के कारण लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों के साथ होटल व्यवसायियों को बीमार होने क्या भय सता रहा है। मलबे को हटाने के लिए जब ईई NH बड़कोट को कॉल की गई तो उन्होंने उठाना भी उचित नहीं समझा।