Naugaon उत्तरकाशी ,,नगर पंचायत की ओर से नगर क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे या तो बंद पड़े हैं या फिर खराब हो गए हैं। लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का नगर पंचायत ने रखरखाव करना भी जरूरी नहीं समझा है। जिससे नगरवासियों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
नगर में घटने वाली आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए नगर पंचायत नौगांव की ओर से करीब 08 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे लगवाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस को आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करवाने में मदद दिलावन था, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखों रुपए खर्च कर लगवाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे बंद या खराब होने के चलते मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे बंद होने से चोरों के हौसले बुलंद
नगर पंचायत नौगांव द्वारा नगर क्षेत्र में लगाए गए 08 कैमरे करीब 01 साल से बंद पड़े या खराब हैं। कैमरे बंद होने से नगर में चोरी की वारदातें बढ़ गई। बंद कैमरों के चलते चोरों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चोर ने मंदिर का घंटा चोरी करने में भी गुरेज नहीं किया है। बीते माह वार्ड–3 में स्तिथ शिव मंदिर से चोर ने मंदिर का घंटा ही चोरी कर दिया।
बजट के अभाव के चलते कैमरे ठीक करने में दिक्कत आ रही। बजट मिलते ही नगर क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को ठीक करा दिया जायेगा। –कुलदीप चौहान, ईओ नगर पंचायत नौगांव।