पुरोला uttarkashi,, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने की फिराक में बैठे विशेष समुदाय के युवक सहित दो लोगों के मंसूबे परिजनों की तत्परता से नाकाम हो गए। परिजनों ने दोनों युवकों को पेट्रोल पंप के पास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पॉस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले दोनों युवक पुलिस गिरफ्त में हैं। आरोपियों के खिलाफ लड़की के मामा की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा। नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है।–खजान सिंह चौहान, थानाध्यक्ष पुरोला।
मोरी विकासखंड के एक गांव की लड़की जो पुरोला के एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं की छात्रा है। वह पुरोला में अपने मामा के घर पर रहती है। लड़की का आज विशेष समुदाय के युवक सहित दो लोगों द्वारा बहला फुसलाकर अपहृण किया जा रहा था। लेकिन परिजनों की तत्परता से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। लड़की के मामा ने पुरोला–नौगांव मोटर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से लड़की को दोनों युवकों के चुंगल से छुड़ाकर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग किशोरी के मामा चमन दास पुत्र जुमान दास ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उक्त दोनों युवक काफी समय से का पीछा किया जा रहा था। आज उवेद खान पुत्र अहमद और जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सिंह सैनी ने नाम बदल कर युवती को पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पेट्रोल पंप पर बुलाया जहां पहले से ही टेंपों खड़ा था। दोनों आरोपी मेरी भांजी को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने की फिराक में थे। लेकिन उनके मंसूबे नाकाम हो गए। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। दोनों आरोपी कुमोला रोड पर रजाई/गद्दे व मोटर साइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं।
मामला समुदाय विशेष होने के कारण हिन्दू संगठनों सहित स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर की सख्त कारवाई की मांग
मामला समुदाय विशेष होने की के कारण गुस्साए हिंदू संगठनों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बाजार चौकी में इकठ्ठा होकर जमकर हंगामा काटा। लोगों ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस/प्रशासन से रेहड़ी/फेरी का काम करने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कर एक सप्ताह के भीतर बाजार से हटाने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। आक्रोश व्यक्त करनें वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र असवाल, अमीचंद शाह, राजपाल पंवार, लोकेश उनियाल, अंकित पंवार, प्रदीप कलुडा, सतीश कुमार, चंद्रमोहन कपूर, अनिल बेसारी, गोविंद राणा, रमेश थपलियाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।