उत्तराखंडक्राइमपुलिसयूथ

Breking news : 10 ग्राम स्मैक के साथ मोरी का तस्कर चढ़ा बड़कोट पुलिस और SOG के हत्थे 

बड़कोट uttarkashi,, बड़कोट पुलिस और SOG टीम ने 10.07 gram स्मैक के साथ पौंटी पुल के पास से मोरी के युवा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बड़कोट थाने पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।

दो धाम (यमुनोत्री/गंगोत्री) के ट्रैफिक के दबाव के बीच उत्तरकाशी पुलिस की नशे के सौदागरों पर कार्यवाही जारी है। बीते शनिवार को सीओ सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडकोट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नशे तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक बड़कोट सन्तोष सिंह कुंवर एवं एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा रात्रि के समय पौंटी पुल के समीप चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे संदिग्ध गुड्डू(28) पुत्र जर्मन सिंह राणा निवासी ग्राम फिताडी मोरी, उत्तरकाशी को रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 10.07 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तस्कर के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस के अनुसार तस्कर स्मैक को विकासनगर क्षेत्र से खरीदकर ला रहा था, जिसे वह अच्छे मुनाफे के लिये जानकीचट्टी की तरफ बेचनें की फिराक में था। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम

  • एसआई मेघा आलकोटी
  • हेड कांस्टेबल मोहन ठाकुर
  • सिपाही गौरव रावत
  • एसओजी यमुना वैली

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम उदयन” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। चारधाम यात्रा की आड़ में कुछ अवैध नशे के कारोबारी मौके का फायदा उठाने की फिराक मे हैं, ऐसे नशे के सौदागरों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड़ पर रखा गया है। सरल एवं सुरक्षित यात्रा के साथ अवैध नशे के सौदागरों पर पुलिस की पैनी निगाह है, नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। –IPS arpan yaduvanshi, पुलिस कप्तान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button