केदारनाथ Rudraprayag,, उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जज जस्टिस विपिन सांघी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन एवं रूद्राभिषेक किया। उन्होंने भगवान केदारनाथ से विश्व में सुख, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना करते हुए बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे जस्टिस विपिन सांघी ने सपरिवार बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की। करीब 20 मिनट की पूजा–अर्चना के बाद उन्होंने ईशानेश्वर मंदिर, भीम शिला एवम शंकराचार्य समाधि के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है।
ये रहे उपस्थित : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केडीए योगेन्द्र सिंह, सीओ विमल रावत, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, एसएचओ केदारनाथ मंजुल रावत, केदार सभा के राजकुमार तिवारी, संदीप उनियाल समेत अन्य तीर्थ पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।