नौगांव uttarkashi,, पुरोला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस/प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड नौगांव के गढ़/खाटल पट्टी में 100 नाली भूमि पर उगाई गई अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। और 09 भू-स्वामियों पर अफीम की खेती करने पर बड़कोट तहसील में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने 9.50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
अवैध अफीम की खेती पर लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुये सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में तहसीलदार बड़कोट व प्रभारी निरीक्षक पुरोला के नेतृत्व में पुलिस/राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा बीते दिवस ग्राम चौपड़ा, कंसलाणा में करीब 100 नाली (2.2 हेक्टेयर) भू-भाग पर ऊगाई गयी प्रतिबन्धित डोडा/अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। चौपड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह आदि 09 खाताधारकों के विरुद्ध तहसील बडकोट में 8/18 NDPS Act के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
यात्रा के बीच जनपद में व्यापक स्तर पर अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम गठित की गयी हैं, विगत 15-20 दिनों मे हमारी टीमों द्वारा करीब सैकड़ो नाली भू-भाग पर पैदा की गयी डोडा/अफीम व भांग की खेती को नष्ट किया गया है। और नशीले पदार्थों को खेती करने वाले 21 लोगों पर मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं। सम्बन्धित ग्राम प्रहरियों को प्रहरी पद से हटा दिया गया है व प्रधानों को प्रथम वार चेतावनी दी गयी है। प्रतिबन्धित अफीम की खेती पर कार्रवाई हेतु हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। – अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधिक्षक उत्तरकाशी।
पुलिस टीम
- तहसीलदार बडकोट धनीराम डंगवाल
- एसएचओ पुरोला खजान सिंह चौहान
- पटवारी वेद प्रकाश नौटियाल
- एसआई राजेश कुमार चौकी प्रभारी नौगांव
- एएसआई राकेश सिंह थाना पुरोला
- सिपाही पूरण तोमर
- सिपाही रणवीर चौहान
कोतवाली पुलिस ने 09.50 ग्राम स्मैक के साथ युवक दबोचा
सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार की देखरेख में कोतवाली व एसओजी की स्पेशल टीम द्वारा गत रात्रि में फिल्डिंग लगाकर मयंक(24) पुत्र स्व0 विवेकानन्द नौटियाल निवासी धारकोट धनारी हाल तिलोथ पावर हाउस कॉलोनी उत्तरकाशी नामक तस्कर को तिलोथ जाने वाले मार्ग, पानी की टंकी के पास से 9.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के सम्बन्ध में कई दिनों से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, कल रात को पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम
- एसआई प्रकाश राणा चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
- सिपाही दीपक चौहान
- सिपाही संजय आर्य
- सिपाही काशीष भट्ट
- सिपाही प्रशान्त राणा sog
- सिपाही नीरज रावत sog