पुलिसप्रशासनयूथराजनीतिशिक्षासंस्कृतिसामाजिकस्पोर्ट्स

देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

  • सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून द्वारा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आगाज
  • सभी लोगों ने ली राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ

Dehradun/uttarkashi/purola,, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उत्तरकाशी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही देशी रियासतों के भारत संघ में विलय कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। देश को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित

एकता दिवस पर युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से खेल स्टेडियम मनेरा में रन फार यूनिटी क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन बालक वर्ग में रोहित राणा ने प्रथम, राहुल राणा ने द्वितीय तथा विष्णुपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ओपन बालिका वर्ग में भूमिका प्रथम, भावना द्वितीय तथा दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालक वर्ग में ऋषभ नौटियाल ने प्रथम, ऋषभ सिंह ने द्वितीय तथा आकाश ने तृतीय प्राप्त किया। जबकि अण्डर 17 बालिका वर्ग में खुशीपाल ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय तथा अंशिका चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएम अभिषेक रूहेला ने विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला क्रीडा अधिकारी बबीता बिष्ट मौजूद रहे।

पुरोला

सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून द्वारा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में आज से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जन जागरूकता कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया है। इस मौके पर विधायक ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्थानीय गायक अनील बेसारी की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है। चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में  सीबीसी देहरादून की सहायक निदेशक संतोष आशीष ने बताया की राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्र-छात्राओं व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित है। तथा उनके द्वारा जो कार्य भारतवर्ष के लिए किया गया है। उसका वर्णन इस चित्र प्रदर्शनी में है। यह प्रदर्शनी 2 नंबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान अंगोड़ा अनिता, लोकेश बडोनी (मधुर), मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, अमीचंद शाह, लोकेंद्र कंडियाल, दिनेश उनियाल, कार्यक्रम अधिकारी एनएस नयाल, प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, विक्रम सिंह रावत, संस्कार इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक प्रमोद चौहान, विधायक के निजी सचिव उमेंद्र आष्टा सहित भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न स्कूलों के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।

उत्तरकाशी पुलिस

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस* के रुप में मनाई गई, इस अवसर पर पुलिस लाईन उत्तरकाशी में अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी पुलिस जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। तथा सभी को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शो को अपनाने एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये जाने वाले उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मगणों के नाम पढ कर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को साझा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना/चौकी/फायर स्टेशन/शाखा में सम्बंधित प्रभारियों द्वारा अधिनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।

बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में रन फॉर यूनिटी के रूप में मनाया गया एकता दिवस

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला  में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रन फॉर यूनिटी के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया है। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने नशा मुक्ती के लिए भी दौड़ लगाई। प्राचार्य डॉक्टर एके तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। एकता दौड़ में रोबिन प्रथम और आकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने दोनों विजेताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी ने एकता की शपथ ली। कार्यक्रम के संयोजक डा.बिशम्बर जोशी, सह संयोजक एनएसएस प्रभारी भूपाल सिंह कार्की एवं डा. तबस्सुम जहां और कृष्ण देव रतूड़ी ने छात्र -छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान से परिचित कराया। साथ ही नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.राजेन्द्र लाल ने किया। इस दौरान बलबीर सिंह चौहान, डा.विनय प्रकार नौटियाल, फातिमा खान, विनोद कुमार, गौहर फातिमा, बबीता भट्ट, राजीव नौटियाल, नरेश शाह, जगन्नाथ असवाल, प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह रावत, मनवीर सिंह, वन्दना चौहान , ललिता, अष्टम सिंह, कुशमिला रावत, रमेश लाल, सुमन सिंह सहित छात्र–छात्राएं रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button