- पेट्रोल पंप खुलने से बड़कोट से लेकर गीठ पट्टी के लोगों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे नौगांव के चक्कर
बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृष्णा गांव के पास अस्तित्व फिलिंग स्टेशन (हिंदुस्तान पेट्रोल पंप) का उद्घाटन आज यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, उनकी माता सुशीला और पिता नत्थी प्रसाद डोभाल ने फीता काटकर किया है। पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सबसे पहले खुद के गाड़ी में तेल भरवाया है। इस मौके पर उन्होंने कहा की पेट्रोल पंप चालू होने से आसपास के किसानों, राहगीरों, तीर्थयात्रियों को डीजल/पेट्रोल लेने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही बड़कोट वासियों को अब नौगांव के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कहा यात्रा काल में नौगांव में पेट्रोल/डीजल भरवाने के लिए वाहनों की कतार लगने से जाम की स्तिथि बनी रहती है, जिससे अब निजात मिल जाएगी। उन्होंने पेट्रोल पंप मालिक अपने छोटे भाई विनोद डोभाल को शुभकामनाएं देते ग्राहकों को फीलिंग स्टेशन पर मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराने की अपील की। वहीं पेट्रोल पंप मालिक विनोद डोभाल का कहना है कि फीलिंग स्टेशन पर उच्च गुणवत्ता का पेट्रोल/डीजल के साथ हर सुविधा बेहतर ढंग से मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम में डोभाल परिवार सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।