मोरी uttarkashi,, विकासखंड के सतलुज जल विद्युत हाइड्रो प्रोजेक्ट को जाने वाले पुल के समीप से गुरुवार को एक शादीशुदा लड़की ने टौंस नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद से वह लापता है। सूचना पर पहुंची पुलिस/एसडीआरएफ द्वारा देर शाम तक नदी में लड़की की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 03:30 बजे गेच्चायांण गांव निवासी प्यारे लाल की पुत्री रबीना (20) ने “सतलुज जल विद्युत हाइड्रो प्रोजेक्ट” को जाने वाले पुल के समीप से टौंस नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस/एसडीआरएफ टीम द्वारा महिला कि काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका को सुराग नहीं लगा। बताया की लड़की ने जब छलांग लगाई तो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों ने दूसरी तरफ सड़क पर गुजर रहे राहगीरों से महिला बचाने को आवाज लगाई। लेकिन जब तक वह महिला को बचाने जाते तब तक वह नदी में कूद चुकी थी। कहा कि घटना स्थल से महिला के बैग से कपड़े व श्रंगार का सामान मिला है। महिला की विकासखंड के देई गांव निवास संदीप से शादी हुई है।