पुरोला uttarkashi,, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तैर रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार किस कदर यमुनाघाटी में अपनी जड़ें जमा चुका है। वीडियो में एक नन्हा बालक पुरोला–गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर आजकल पीडब्ल्यूडी पुरोला द्वारा पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता की पोल एक नन्हा बालक वीडियो के माध्यम से खोल रहा है।