Champawat,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज चंपावत कलेक्ट्रेट पहुंचकर परिसर में जिला मुख्यालय के लिए 4884.21 लाख रुपए की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही चंपावत को आदर्श जनपद बनाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते जिले के लिए तैयार की जा रही भावी योजनाओं की जानकारी लेते धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा/निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि “हमें चंपावत को आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करना है, जो कि पूरे राज्य के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
Related Articles
दिवंगत होमगार्ड भरत असवाल के परिजनों को रवाईं घाटी पुलिस परिवार ने सौंपा आर्थिक सहायता का चैक
7 days ago
‘बाड़ाहाट कू थौलू’ @माघ_मेले का कंडार देवता तथा हरि महाराज के सानिध्य में सीएम धामी ने किया शुभारंभ
1 week ago


