बड़कोट uttarkashi,, नवनियुक्त एसएचओ बड़कोट संतोष कुंवर की तत्परता से पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद 2 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की 02 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
एसएचओ बड़कोट संतोष कुंवर ने जानकारी देते बताया कि बीते दिवस शाम को भास्कर पुत्र धीमानंद नौटियाल निवासी कुथनौर द्वारा थाने पर आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बाहर नगरपालिका के वार्ड–4 से मोटरसाइकिल संख्या (UK16C- 5127) के शनिवार रात को चोरी होने के संबंध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना बड़कोट पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद टीमें गठित कर चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश के लिए क्षेत्र में टीमें भेजी गई। टीम द्वारा सघन चैकिंग/तलाशी कर रात्रि को नौगांव मोटर मार्ग पर सरूखेत नामक स्थान से विनोद बम ठाकरी (27) पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी ग्राम शीशा पानी गांव, थाना छापलोड़ी, नेपाल हाल निवासी ITI गली बड़कोट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर (UK16-C-1627) को बरामद किया गया। उसके बाद सख्ती से पूछताछ पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशानदेई पर पूर्व में चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल Honda Shine (NO-UK10A-3142) को मसाले वाली गली, ITI रोड बड़कोट से बरामद कराया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद जेल भेज दिया जायेगा।
पुलिस टीम
- एसआई रणवीर सिंह चौहान
- सिपाही कैलाश चौहान
मोरी पुलिस ने खेतों/खाली जगहों पर उगी भांग को किया नष्ट
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कोट गांव, सिदरी व सांकरी रोड के आस-पास खेतों/खाली स्थानों पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया। पुलिस द्वारा इस दौरान स्थानीय युवाओं/लोगों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते नशे से दूर रहने की अपील की।