मोरी uttarkashi,, सेब के बगीचे में काम कर रहे आदमी पर भालू ने गुरुवार देर शाम हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया है। घायल को परिजन/ग्रामीण सीएचसी मोरी में ले गए, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को टौंस वन प्रभाग के अंतर्गत प्रताप (46) पुत्र महिमा नंद सिंह सालरा गांव के श्याडी नामे तोक में अपने सेब के बगीचे में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक आए भालू ने प्रताप सिंह पर हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। प्रताप सिंह के चीखने चिल्लाने और आसपास काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया है। सीएचसी के डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते देहरादून रैफर कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने सांद्रा वन क्षेत्राधिकार से मामले की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।