Uttarkashi,, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्पादन हेतु सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों की नियुक्ति के लिए पहले चरण का रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
जिले के 05 नगर निकायों के चुनाव के लिए बनाए गए 58 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल होंगे। इस बार जिले में तैनात किए जाने वाले मतदान कार्मिकों की अधिकतम आयु 49 वर्ष निर्धारित की गई है । सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न कराए गए। पहले चरण के रेंडमाइजेशन के जरिए चयनित 104 पीठासीन अधिकारी और 104 प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीडीओ एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी रहे।