नौगांव uttarkashi,, सपेटा गांव में आग लगने के कारण रसोई व कमरा जलकर खाक। आगजनी से कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख। सिलेंडर फटने से भवन में आई दरार। ग्रामीणों/महिलाओं ने पानी से पाया आग पर काबू। आग लगने के कारण का नहीं लगा पता। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट/सिलेंडर फटने। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन पहुंचा मौके पर।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार (मंगलवार) बीते मध्य रात्रि को जनपद के तहसील बड़कोट के अंतर्गत सेपटा निवासी जनक सिंह राणा पुत्र सुंदर सिंह राणा द्वारा मकान के ऊपर बनाई लकड़ी की रसोई/कमरे में आग धधक उठी। जिससे कमरे/रसोई में रखी खाद्य सामग्री (दालें, गेहूं, चावल, फ्रिज, वर्तन, छत पर लगी पानी की टंकी जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने पानी से पाया आग पर काबू। महिलाएं बोली काश गांव में सड़क होती तो फायर बिग्रेड के आने से बचाया जा सकता था घर को। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर लगाई उचित मुआवजे की गुहार।