नौगांव uttarkashi,, विकासखंड के मंजियाली गांव निवासी टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। चालक नवीन ने सुराना छानी के पास सड़क पर गिरे सोने के आभूषण से भरा खोया पर्स लौटाया है। उसके बाद नवीन लाल को हर तरफ खूब सराहना मिल रही है।
टेंपो चालक नवीन लाल ने गहनों से भरा खोया पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को अपने ससुराल से अपने गांव मंजयाली जा रहे थे। इसी दौरान पुरोला–नौगांव मोटर मार्ग पर सुनारा छानी के पासी सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। जिसमें सोने के आभूषण (हार, झालर व मंगलसूत्र) थे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप) पर शेयर की। जिसके बाद आभूषण के मालिक (स्विल निवासी फौजी) ने चालक नवीन से संपर्क कर गहनों के लिए पूछा। तो उन्होंने इसकी जानकारी दी। चालक नवीन ने सोने के आभूषण से भरे पर्स को लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। नवीन के इस कार्य के लिए समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) सहित यमुनाघाटी के लोगों ने सराहना करते सुखमय भविष्य की कामना की है।