पुरोला uttarkashi,, विकास पुरोला के सर बडियार क्षेत्र के 08 गांव 21वीं सदी में भी सड़क मार्ग से वंचित हैं। लेकिन इसकी सुध लेने वाले न नेता हैं? न ही प्रशासन है। जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज जल्द सड़क सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही मामले का संज्ञान न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
“उक्त मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए डीपीआर शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही 8 गांव को सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा“।– मनोहर सिंह बिष्ट, ईई पीडब्ल्यूडी बड़कोट।
जनपद उत्तरकाशी विकासखंड पुरोला के दूरस्थ सर बडियार क्षेत्र के 08 गांव (डिंगाड़ी, सर, लेवटाड़ी, पोंटी, छानीका, किमडार, कसलों और गौल) 21वीं सदी से सड़क मार्ग से वंचित हैं। ग्रामीणों को आज भी सड़क पर पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्तिथि यह है कि यदि कोई बीमार पड़ जाए या प्रसव पीड़ित महिला को सड़क मार्ग पर पहुंचाने के डंडी/कंडी या घोड़े/खच्चर से लाना पड़ता है। लोग अपने लिए खाद्य सामग्री करीब 20 किमी पैदल चलकर लाते हैं। सड़क मार्ग से वंचित ग्रामीणों के एक दल ने सोमवार को एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सीएम से जल्द मोराडी खड्ड से सर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ये रहे उपस्थित : पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, एससी मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा प्रकाश लाल, अध्यक्ष सर बडियार विकास समिति धर्मवीर सिंह ज्याड़ा, अजय पाल सिंह, शीशपाल सिंह, प्रताप सिंह पंवार, विजयपाल सिंह रावत सहित अन्य लोग रहे।