नौगांव uttarkashi,, नौगांव–पुरोला मोटर मार्ग पर थली रोड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होवर सड़क से नीचे नदी में जा गिरा। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से निकालकर उपचार हेतु सीएचसी नौगांव पहुंचाया है। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के अनुसार नौगांव–पुरोला मोटर मार्ग पर थली रोड़ के पास ट्रक संख्या (UK16CA0544) मोरी से सामान खाली करके नौगांव आ रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 80 मीटर सड़क से नीचे यमुना नदी में जा गिरा। हादसे में चालाक राकेश (37) पुत्र उत्तम सिंह पंवार वार्ड–4 नगर पंचायत नौगांव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Check Also
Close