पुरोला uttarkashi,, कांग्रेस ने गुरुवार को केक काटकर पार्टी का “139वां स्थापना दिवस” बड़ी धूमधाम से मनाया है। यमुनाघाटी कांग्रेस ने पार्टी के पुरोला विधानसभा प्रभारी मुरारी लाल खंडवाल की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पुरोला में ध्वजारोहण कर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी खंडवाल ने कहा कि देश/प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की जरूरत है। उन्होंने युवा कार्यकताओं से पार्टी को मजबूती देने के लिए खुलकर पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने पार्टी के हित में काम करने की शपथ भी ली है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए मंथन किया। उसके बाद उत्तराखंड में भू–कानून एवं मूल निवास 1950 को लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ये रहे उपस्थित : जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला धीरेन्द्र सिंह नेगी, मोरी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल रांगड, नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, नगर अध्यक्ष पुरोला कविंद्र असवाल, नगर अध्यक्ष नौगांव जय प्रकाश इंदवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शाह, मोहन लाल भुराटा, वरिष्ठ नेता रोजी सिंह सौन्दाण, अमिता काला, अम्बिका हराण ,नारायणी चौहान, सुलोचना शर्मा, मनिता बचियांन, अतरी देवी, यशोदा देवी, जयेन्द्र रावत, प्रताप सिंह रावत, राजेन्द्र नेगी, देवेंद्र सरियाल, अनिल कुमार, प्रशांत नेगी, जगवीर रावत, रोशन वर्मा, परवीन कुमार जैन सहित अन्य कांग्रेसजन रहे।