मोरी uttarkashi,, मोरी ब्लॉक के मोटर मार्ग जगह-जगह भूस्खलन आने से बंद होने के कारण क्षेत्र के करीब दर्जनों गांव का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। यहां लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे है। इधर आराकोट क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग अभी भी बंद पड़े हुए है।
बीते रात्रि भारी बारिश से जगह, जगह भूस्खलन होने से मोरी नैटवाड़ मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इस मोटर मार्ग के बंद होने से फतेपर्वत, अडोर, बड़ासू, पंचगाई पट्टी के दर्जनों गांव का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। यहां विघुत लाइन टूटने से कई गांव की विघुत आपूर्ति भी बाधित हुई है। नैटवाड़ दोणी मोटर मार्ग भी गत कई दिनों से बंद है। टौंस नदी का जल स्तर बढ़ने से भी यहां कई गांवों की कृषि भूमि को भी कटाव हुआ है।
मोटर मार्ग पर भूस्खलन से आवासीय मकानों को खतरा: विकासखंड नौगांव के लाखामंडल से भंकोली मोटर मार्ग पर बैड़ोग खेड़ा को जाने वाले आरडब्ल्यूडी के मोटर मार्ग पर बीते रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरा बना है। समाजसेवी श्याम सिंह राणा ने विभागीय अधिकारियों से मौके का मुआयना कर उक्त स्थान पर पुनर्निर्माण कार्य कराने की अपील की है। जिससे लोगों के आवासीय भवनों को बने खतरे को टाला जा सके।