Dehradun,, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने केंद्र से उनका कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस बाबत डीओपीटी की तरफ से आदेश जारी हो गए हैं। उधर, अगले मुख्य सचिव पद का सपना संजोए सीनियर अफसरों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। उनका इंतजार अब 6 माह के लिए बढ़ गया है।