- धरासू और मोरी पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा किया गया 14 नाली जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Uttarkashi,, कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के नेतृत्व में गत रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये कोटी लदाड़ी, बोंगा जाने वाले मार्ग से स्मैक के मुख्य सरगना शिवम (23) पुत्र नरेन्द्र गर्ग, निवासी तिलोथ, उत्तरकाशी 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त शिवम पूर्व से ही नशे के अवैध धंधे में लिप्त है, पूर्व में भी अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act के अन्तर्गत स्मैक का मामला का पंजीकृत है।
पुलिस टीम
- co उत्तरकाशी अनुज कुमार।
- sho कोतवाली दिनेश कुमार।
- ssi अनूप नयाल।
- सिपाही रणजीत कुमार।
- सिपाही दीपक चौहान।
- सिपाही प्रेम।
धरासू/मोरी में पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती
बीते गुरुवार को CO धरासू/मोरी के नेतृत्व में धरासू और मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस / प्रशासन/ आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुये 0.271 हेक्टेयर (14 नाली) जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण कर 12 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
धरासू
मुक्ति देवभूमि 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में पुलिस की सूचना पर प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी के नेतृत्व में पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक तोक (जगह) में 0.051 हेक्टेयर (ढाई नाली) जमीन पर पैदा की गयी अफीम/डोडा पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया। अवैध रूप से खेती करने वाले बणगांव निवासी 03 लोगों 1- श्रीमती सुरजा देवी 2 बलम सिंह 3- श्रीमती बलमा देवी के विरूद्ध थाना धरासू में मु०अ०स० 42/2023 धारा 8/18 / 29 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।
विकासखंड मोरी
मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी एवं श्री जबर सिह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी के नेतृत्व में पुलिस/प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत ढामटी थुनारा गाँव में अवैध रूप से करीब 0.220 हेक्टेयर (11 नाली) भूमि पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया तथा सम्बन्धित भूमि के 09 खाता धारकों सुभाष, विशनदास, नरेन्द्र पुत्र गण फक्कू, जोगनदास, प्रहलाद, अब्बलदास, बबलू, छोटू, सोहन लाल निवासीगण थुनारा मोरी के खिलाफ थाना मोरी पर NDPS Act के अन्तर्गत मु0अ0स0 08 / 2023 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया। उक्त मामलों मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।