राजनीति

पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गिनाई केंद्रीय बजट की खूबियां, देखें वीडियो

पुरोला uttarkashi ,,  पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल का यमुनाघाटी आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विधायक चुफाल ने आज पुरोला में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व जारी किए गए अनुपूरक बजट की खूबियां गिनाई।

अपने निजी कार्यक्रम के तहत यमुनाघाटी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बिशन सिंह चुफाल का पुरोला/मोरी में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया है। उन्होंने हनोल मंदिर में जाकर पूजा–अर्चना कर महासू महाराज से देश/प्रदेश में सुख–समृद्धि की प्रार्थना की। उसके बाद विधायक चुफाल ने आज पुरोला में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023/24 के लिया जारी किए गए बजट की खूबियां गिनाते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में रेल लाइन बिछाने, सड़कों के चौड़ीकरण, पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के लिए अलग से प्रावधान किया। कहा पीएम ने (पहाड़ी उत्पादों) यमुनाघाटी के प्रसिद्ध लाल चावल, मंडवे व झंगोरा को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। साथ ही उत्तराखंड के लगभग सभी गांव को बिजली, पानी, सड़क और नेटवर्किंग से जोड़ दिया है। भाजपा सरकार आमजन के हितों को लेकर लगातार प्रयासरत है।

ये रहे उपस्थित : मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, जगत सिंह चौहान, वीरेंद्र रावत, राजेंद्र गैरोला, नवीन गैरोला, सरत राम नौटियाल, रामचंद्र पंवार, धर्मवीर ज्याडा, हरदेव डोटियाल, राहुल नौटियाल, ममराज रावत, महिपाल रावत, विकास राणा, पवन तोमर, नितिन पंवार, मीना सेमवाल, प्रवीना शर्मा, राम प्यारी रतूड़ी, सरोज माहिल सहित अन्य भाजपाई रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button