पुरोला uttarkashi,, BLJ राजकीय महाविद्यालय का 7 दिवसीय (21 से 27 फरवरी) NSS शिविर का ढकाड़ा गांव में आयोजन किया जा रहा है।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) इकाई का 7 दिवसीय शिविर का आयोजन “आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढकाड़ा में किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन (शनिवार) की शुरूवात प्रातः जागरण के बाद योगा के साथ हुई। उसके बाद स्वयंसेवियों को समूहों में बांटकर विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर क्यारियों, सुरक्षा दीवारें , विद्यालय छत की साफ–सफाई , शौचालय, पेड़ों पर पेंट जैसे गतिविधियां संचालित हुई। स्वयंसेवियों ने इस दौरान बच्चों की कक्षाएं भी ली। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की व गौहर फातीमा ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया। ढकाड़ा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशल्या भारती/ शिक्षकों और ग्रामीणों का शिविर आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग मिल रहा है।