Uttarkashiमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

राइका गुन्दियाट गांव में 2 दिवसीय “संस्कृत महोत्सव” का आगाज

पुरोला uttarkashi,, राइका गुन्दियाट गांव में आज से दो दिवसीय 16वां खण्डस्तरीय “संस्कृत महोत्सव” का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन जूनियर वर्ग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता (संस्कृत समूहगान में संस्कृत विद्यालय पुरोला, संस्कृत समूह नृत्य में राइका गुन्दियाट गांव, संस्कृत नाटक में राइका गुन्दियाट गांव, संस्कृत वाद-विवाद में भावना/अदिति राइका हुडोली, संस्कृत आशुभाषण में कन्हैया डिमरी, संस्कृत विद्यालय एवं संस्कृत श्लोकोच्चारण में कशिश राइका हुडोली प्रथम रही। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित होगी।

पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता, परिणाम

संस्कृत समूह गान

  • प्रथम : कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला।
  • द्वितीय : राइका मोल्टाडी।
  • तृतीय : राइका गुंदियाट गाँव।

संस्कृत समूह नृत्य

  • प्रथम : राइका गुंदियाट गांव।
  • द्वितीय : राइका हुडोली
  • तृतीय : रा.उ.मा.वि कुमोला।

श्लोक उच्चारण

  • प्रथम : कशिश (राइका हुडोली)
  • द्वितीय : आदर्श गैरोला(रा.उ.प्रा.वि.डैरिका)
  • तृतीय : रामराज सेमवाल (कमल संस्कृत विद्यालय)

आशुभाषण

  • प्रथम : कन्हैया डिमरी(कमल संस्कृत विद्यालय)
  • द्वितीय : भावना(राइका. हुडोली)
  • तृतीय : अर्चना( रा.उ.प्रा.वि. डैरिका)

वाद–विवाद

  • प्रथम : भावना/अदिति (राइका हुडोली)
  • द्वितीय : अनिशा/आरुषि (राइका गुंदियाटगाँव)
  • तृतीय : शिवांश/अनुकल्प (रा.उ.प्रा.वि. डैरिका)

संस्कृत नाटक

  • प्रथम : राइका गुंदियाट गाँव
  • द्वितीय : राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली
  • तृतीय : कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला

“उत्तराखंड संस्कृत अकादमी” के तत्वावधान में मंगलवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज गुन्दियाट गाँव में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह सजवाण की अध्यक्षता में 16वें खण्ड स्तरीय 2 दिवसीय ‘संस्कृत महोत्सव’ की शुरुआत हो गई है। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि PTA संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान एवं ग्राम प्रधान गुन्दियाट गांव लक्ष्मी देवी ने सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र–छात्राओं को शुभकामनाएं देते प्रतियोगिताओं में अपना सर्व श्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम खण्ड संयोजक अनुज नौडियाल प्रवक्ता संस्कृत के दिशा-निर्देशन पर सम्पादित हुए। निर्णायक की भूमिका दर्शनी रावत, बीना आर्य, कुलवंती रावत, सुमन जैन, नितिन नौटियाल, अजय नौटियाल, मार्कण्डेय प्रसाद सेमवाल, जयप्रकाश बिजल्वाण, यशवंत पंवार, राजपाल सिंह और उज्ज्वल सिंह रावत ने निभाई।

ये रहे उपस्थित : शिक्षक शूरवीर सिंह राणा, ओमप्रकाश नेगी, उपेन्द्र सिंह रावत, दीपक नेगी, मनवीर सिंह रावत, कविंद्र सिंह चौहान, नितिन रावत, अवनेश चौहान, रोशन लाल चौलान, विश्व भवन राणा, डॉ भजन सिंह चौहान, लक्ष्मी पोखरियाल, पूनम शाह, पार्वती राणा, समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button