नौगांव/मोरी/पुरोला uttarkashi,, उत्तराखंड में प्रमुखों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को तय था, लेकिन टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग में आपदा आने के चलते शासन द्वारा शपथ ग्रहण की तिथियों में संशोधन किया गया। जो अब 3 सितंबर को होना तय हुआ है। सरकार जबतक तारीखों में संशोधन का आदेश करती तब तक कई ब्लॉकों के प्रमुख और बीडीसी मेंबर को प्रशासनिक अधिकारियों को शपथ दिला दी थी। तो ब्लॉक कई छूट गए। फिर सरकार ने कुछ देर बाद एक ओर आदेश जारी किया। जिसमें शुक्रवार को ही शपथ कराने के आदेश थे। जिससे अधिकांश ब्लॉक प्रमुखों ने शपथ ले ली है। इस दौरान सभी ब्लॉकों के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद के (मोरी,पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़, डुंडा AND भटवाड़ी) के निर्वाचित प्रमुखों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज पद ओर गोपनीयता की शपथ ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी BDC को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है। साथ नए कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
नौगांव : ब्लॉक प्रमुख पद की सरोज पंवार ने लगातार दूसरी बार शपथ ली है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को SDM बड़कोट बृजेश तिवार ने प्रमुख सरोज, जेष्ठ प्रमुख सीमा चौहान, कनिष्ठ कुलदीप कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है। कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू ने शिरकत की। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि“यह शपथ केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के विश्वास, अपेक्षाओं और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में विकासखंड नौगाँव में समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और यह क्षेत्र प्रगति की नई मिसाल कायम करेगा। आपका यह कार्यकाल क्षेत्र के नागरिकों के लिए प्रेरणादायी और विकासोन्मुखी साबित हो, इसी आशा के साथ शुभकामनाएं। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, जशोदा राणा, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, पूर्व प्रमुखों यशवंत रावत, पूर्व प्रमुख जगवीर भंडारी, समाजसेवी अजविन पंवार , यशवत रावत, शरत चौहान सहित गणमान्य लोग और समर्थक रहे।
मोरी : विकासखंड प्रमुख रणदेव राणा, ज्येष्ठ प्रमुख त्रेपन सिंह राणा, कनिष्ठ प्रमुख कमलेश रावत सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को तहसीलदार ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते कहा कि यह गांव की छोटी सरकार है और यहीं से क्षेत्रीय विकास की शुरुआत होती है। उन्होंने पारदर्शिता, सेवा भावना और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया। विधायक ने जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण को भी प्राथमिकता देने की सलाह दी। इस दौरान पूर्व प्रमुख बचन पंवार सहित अन्य गणमान्य लोग रहे।
पुरोला : नवनिर्वाचित प्रमुख निशिता शाह, जेष्ठ प्रमुख महावीर रावत और कनिष्ठ प्रमुख अनिल शर्मा और BDC सदस्यों को SDM मुकेश चंद रमोला ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह, पूर्व प्रमुख रीता पंवार, अंकित शाह सहित अन्य गणमान्य लोग रहे।
डुंडा : प्रमुख राजदीप परमार, जेष्ठ प्रमुख सरिता राणा, कनिष्ठ प्रमुख गोपाल अवस्थी और बीडीसी सदस्यों को SDM देवानंद शर्मा ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, विधायक सुरेश चौहान सहित अन्य लोग रहे।
भटवाड़ी : ब्लॉक प्रमुख ममता परमार, जेष्ठ प्रमुख मीरा, कनिष्ठ योगेश डंगवाल को SDM शालिनी नेगी ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान, पूर्व विधायक विजय सजवान सहित अन्य लोग रहे।
चिन्यालीसौड़ : ब्लॉक प्रमुख रणवीर महंत ओर कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल को तहसीलदार अर्पिता ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है।