Uncategorizedपर्यावरणप्रशासनशिक्षासामाजिक
Trending

सांकरी रेंज ऑफिस में मनाया गया “वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह” 

सांकरी (मोरी) uttarkashi,, गोविंद वन्य जीव विहार के सांकरी रेंज कार्यालय में “वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह” के तहत भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। भाषण प्रतियोगिता में संजीता राणा, प्रीति पंवार, रिया राणा और चित्रकला प्रतियोगिता में स्नेहा, सचिन विश्वकर्मा, रेशमा राणा ने क्रमशः पहला, दूसरा तीसरा स्थान पाया है। विजेताओं को उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

गोविंद वन्य जीव विहार के सांकरी रेंज कार्यालय के इंटरप्रिटेशन हॉल में उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में “वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह” के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सांकरी राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इस मौके पर डीडी डॉ अभिलाषा सिंह द्वारा छात्र–छात्राओं को वन्य जीव एवं पर्यटन, टूरिज्म आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में सांकरी इंटर कॉलेज से आए अध्यापकों ने भी वन्य जीवों के बारे में अपने विचार रखें। उसके बाद केदार खंड, हर की दून पारिस्थितिकी पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र–छात्राओं ने अपने-अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए। चित्रकला प्रतियोगिता में 20 छात्रों और भाषण प्रतियोगिता में 11 छात्रों ने प्रतिभा किया। निर्णायकों द्वारा गहन मूल्यांकन कर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया। सभी विजेताओं को उपनिदेशक डॉ अभिलाष सिंह द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, डायरी, टी-शर्ट, कैप देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी टी–शर्ट व कैप दिए गए।

ये रहे उपस्थित : रेंजर एसएल सैलानी, वीरपाल सिंह असवाल, ममता पंवार, योगेंद्र सिंह, तेगी राम, मदन रावत, मातवर सिंह, चंद्र किशोर बडोनी, रजनीश, विजय सिंह, बीरवली, जनक सिंह, सुतारू, प्रदीप राणा, जगपाल रावत, बॉबी, बृजमोहन राणा, महावीर सहित छात्र–छात्राएं रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button