बड़कोट/पुरोला Uttarkashi,, जनपद में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संकल्प दिलाया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
डीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनका योगदान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी। “हम संकल्प लेते हैं कि हम भारतीय राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने, समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान करेंगे। इस मौके पर ADM मुक्ता मिश्र, SDM देवानंद शर्मा,सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी रहे।
एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती
- SP उत्तरकाशी द्वारा दिलाई गई राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ
- “Run For Unity” का आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवक व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया रैली/पैदल मार्च का आयोजन
- नुक्कड़ नाटक एवं स्टाल लगाकर छात्र/छात्राओं एवं युवकों को किया गया जागरूक
 पुलिस कप्तान कमलेश उपाध्याय के दिशा–निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय में “Run For Unity” का आयोजन कर पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से रैली/पैदल मार्च का आयोजन किया गया। रैली सुप्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर से प्रारम्भ कर पुलिस लाईन के ग्राउंड में समापन की गई।
पुलिस कप्तान कमलेश उपाध्याय के दिशा–निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय में “Run For Unity” का आयोजन कर पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से रैली/पैदल मार्च का आयोजन किया गया। रैली सुप्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर से प्रारम्भ कर पुलिस लाईन के ग्राउंड में समापन की गई।
एसपी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उनके द्वारा बताया गया कि सरदार पटेल जी ने एकजुट, सशक्त और समृद्ध भारत का स्वप्न देखा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी इस प्ररेणा को आगे बढाते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का भावपूर्ण संकल्प लेकर “भारत की एकता में विविधता” की शाश्वत भावना को प्रत्येक क्षेत्र, भाषा संस्कृति और परंपरा में जीवंत बनाए रखना है, इसके लिए हर नागरिक और हर संस्था को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में समान रुप से सहभागिता देनी है।
कार्यक्रम में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड नाटक के माध्यम से जन जागरुकता प्रस्तुति दी गई एवं पुलिस लाइन में लगाए गई साइबर जन जागरुकता, महिला अपराध, नए आपराधिक कानून, यातायात व आपदा सम्बन्धी स्टॉल में सभी युवकों/ छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति फीचर,यातायात नियम व आपदा उपकरणों की सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना क्षेत्र में एकता दिवस के अवसर पर “Run For Unity” का आयोजन कर सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, इस दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं/ स्थानीय नागरिकों एवं अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मियों को साइबर अपराध, महिला अपराध एवं अधिकार, यातायात नियम, नए आपराधिक कानून, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर सभी को जागरुक किया गया।
एकता की डोर में बंधे कदम–एकता दिवस पर पदयात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
जनपद मुख्यालय पर आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ को अत्यंत उत्साह और धूम–धाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशाल ‘एकता मार्च’ का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलास्तरीय अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र–छात्राओं, अन्य संगठन तथा समाज के सभी वर्गों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के सपने को याद करना और लोगों में एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ उसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ ली।
एकता मार्च/पद यात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारों के साथ, जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों से होते हुए यह पदयात्रा रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। पदयात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक और पारंपरिक वेशभूषा में उत्तराखंड की विविधता और एकता को दर्शाते लोग शामिल हुए। पदयात्रा में स्कूली बच्चों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और सरदार पटेल के संदेश लिखे बैनर ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तब राष्ट्र को सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 562 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में शामिल कर देश को एक सूत्र में बांधा था।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी को राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और उन्होंने युवाओं से आवाह्न किया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्र की एकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया।
एकता दिवस पर किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन विजेताओं को किया गया सम्मानित
एकता दिवस पर आज मनेरा स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में रविन्द्र राणा प्रथम, ऋषभ कलूड़ा द्वितीय तथा प्रवीण कुमाईं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खुशी पाल ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय तथा पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रन फॉर यूनिटी में विजेट धावकों को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 35 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 12 लोगों का बी.पी. टेस्ट किया गया। सभी को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। तथा 135 लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागों को 2 व्हील चेयर, 4 कान की मशीन, 4 छड़ी, 2 वॉकर तथा 2 बैसाखी वितरित की गई।
इस भव्य आयोजन में माध्यम से न केवल सरदार पटेल के महान योगदान को श्रद्धांजलि दी, बल्कि यह जनपद के नागरिकों के बीच राष्ट्रीय चेतना और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने में भी सफल रहा। यह ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ जनपद के इतिहास में एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में दर्ज हो गया।
ये रहे उपस्थित
नगर पालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, डीएफओ डीपी बलूनी, CDO जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, SDM भटवाड़ी शालिनी नेगी, पीडी अजय सिंह, CMO डॉ. बीएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, डीटीडीओ केके जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण रहे।
 
						


