Uttarkashiप्रशासनराजनीतिशिक्षा

टिकोची के छात्र–छात्राओं को मिली नए स्कूल भवन की सौगात, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया लोकार्पण

मोरी uttarkashi,, आराकोट-बंगाण क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव टिकोची में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को मिली नए भवन की सौगात। साल 2019 की विनाशकारी आपदा में विद्यालय भवन ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद छात्रों का पठन–पाठन टीन शेड में चल रहा था।

2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार नई बिल्डिंग में 12 कमरे, एक विशाल हॉल, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और शौचालय की सुविधा है। आपको बताते चलें कि इस राजकीय इंटर कॉलेज में टिकोची, चिंवा, जागटा, किराणु, दुचाणु, बलावट, मौडा, डगोली, कलीच, माकुड़ी, झोटाडी और गोकुल सहित लगभग 13 गांवों का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है।

जनपद उत्तरकाशी के मोरी तहसील के टिकोची गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को नए भवन की मिली सौगात। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के बाद रिबन काटकर नए भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों को बेहतर संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” कहा दुर्गम क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बेहतर भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर विधायक ने विद्यालय के चारदीवारी एवं सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु शासन से बजट स्वीकृति का प्रयास करने की बात कही। साथ ही विधायक निधि से विद्यालय में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर देने की घोषणा की।

ये रहे उपस्थित

खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, प्रधानाचार्य बालम सिंह तोमर, युद्धवीर सिंह रावत, विनोद सिंह रावत, राकेश उत्तराखंडी, मनमोहन चौहान, रमेश नौटियाल, सतीश चौहान, महेंद्र सिंह चौहान (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), प्रेम सिंह चौहान, हरिमोहन सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, प्रधान सालरा उमेन्द्र आष्टा, राजेंद्र नौटियाल, संजय रावत, तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button