Uttarkashiराजनीति

Purola विधानसभा “सक्रिय सदस्यता सम्मेलन” में दोहराया गया राष्ट्रनिर्माण का संकल्प 

पुरोला uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल की अध्यक्षता में पुरोला नगर पालिका के एक निजी होटल में “सक्रिय सदस्यता सम्मेलन” का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं के मन में राष्ट्रनिर्माण का संकल्प दोहराया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं को राष्ट्र प्रथम, संगठन सर्वोपरि की भावना के साथ निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया गया। मंच संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया।

बुधवार को नगर पालिका पुरोला के एक निजी होटल में पुरोला विधानसभा बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन कार्यशाला में पहुंचे राज्यमंत्री राम सुन्दर नौटियाल ने बीजेपी के संघर्षों के इतिहास का विस्तृत वर्णन करते कहा कि एक समय वह था जब पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के मात्र दो सांसद थे तब पूरे देश में कांग्रेस की सरकार थी और वो हम पर हंसते थे आज पूरे देश में भाजपा का शासन है और कांग्रेस खत्म हो गई है कांग्रेस की भ्रष्ट नीति परिवार वादी विचार धारा को देश की जनता ने नकार दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा सरकार के 3 साल के ऐतिहासिक कार्यों को रखा और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को ओतप्रोत होने को कहा और कहा हर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप संगठन कार्य करेगा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है यह करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी है परिवारवाद की पार्टी नहीं है। इस पार्टी को असंख्य कार्यकर्ताओं ने सींचा है, और कहा 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा।

विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने अपने सम्बोधन में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार में रहे ऐतिहासिक कार्यों को गिनाया और कहा जबसे पुरोला विधायक बने हैं उसके बाद हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं, पीएम मोदी एवं सीएम धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन आसान हो रहा है, चाहे आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजनाएं, जल जीवन मिशन, कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न, मैडिकल कॉलेजों की स्थापना, शिक्षा में तेजी से सुधार, कैशलेश डिजिटल सुधार, आर्थिक सुधार, सड़कों का जाल, हाईवे निर्माण, चार धाम यात्रा को सुगम बनाने का कार्य, पर्यटन को बढ़ावा, लोकल फोर वोकल को बढ़ावा, सेना को मजबूत करने का कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से विकास, पुरोला में उपजिला अस्पताल की स्वीकृति भवन निर्माण की स्वीकृति 43 करोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी की स्वीकृति , मोरी से जखोल तक सड़क के काया कल्प करने की स्वीकृति 33 करोड़, कई करोड़ों की सड़कें स्वीकृत हुए हुई है, डिग्री कॉलेज के भवन छात्रावास, पुरोला को नगरपालिका बनाया गया और भी कई बहुत एतिहासिक कार्य हुए हैं और कहा कि हमारी सरकार ने कई कठोर निर्णय लेकर कानून बनाएं है यूसीसी, कठोर नकल निरोधक कानून, लब जिहाद को रोकने का काम,भू कानून बनाने का कार्य, राज्य आंदोलनकारी आश्रितों के लिए 10 क्षेतिज आरक्षण, महिलाओं के लिए 30 क्षेतिज आरक्षण आदि मुख्य हैं, बहुत नीतिगत निर्णय लेकर हमारी केन्द्र की सरकार राज्य की सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश को संवारने का कार्य कर रही है कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है।

ये रहे उपस्थित : मंडल अध्यक्ष पुरोला रामचन्द्र पंवार, मोरी प्रेम चौहान, सांकरी राजीव कुंवर, नौगांव अमिता परमार, पूर्व जिला पंचायत नारायण सिंह चौहान, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी, जयराम चौहान, ईश्वन पंवार, राजेन्द्र गैरोला, कमला राणा, आनंदी राणा, जयचंद रावत, दर्शन रावत, सरदार राणा, मोहब्बत नेगी, गोविंद राम नौटियाल,ॐ प्रकाश नौडियाल, मोहब्बत नेगी, मीणा रावत, पिंकी लखेड़ा, विनोद असवाल, राजपाल पंवार, वरदान सिंह राणा धर्मदास सहित अन्य भाजपाई रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button